कब लॉन्च हुआ था पहला आईफोन, कितनी थी कीमत?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

Apple को आज के समय में कौन नहीं जानता. अपने प्रीमियम iPhones के लिए कंपनी पूरी दुनिया में मशहूर हैं.

Image Source: X

लेकिन क्या आपको इसकी जानकारी है कि पहला iPhone कब लॉन्च हुआ था और इसकी कीमत क्या थी.

Image Source: X

आपको बता दें कि सबसे पहला iPhone 29 जून 2007 में लॉन्च किया गया था और इसकी अनाउंसमेंट 9 जनवरी 2007 को हुई थी.

Image Source: X

iPhone 1 के 4 जीबी मॉडल की कीमत 499 डॉलर थी जो भारतीय मुद्रा में करीब 20 हजार होते हैं.

Image Source: X

इसमें 8 जीबी वैरिएंट भी शामिल था जिसकी कीमत 599 डॉलर थी यानी की करीब 25 हजार रुपये.

Image Source: X

इस फोन को iPhone 2g भी कहा जाता था और इसमें यूजर्स को 3.5 इंच की टच स्क्रीन और गुड ओल्ड बटन मिलता था.

Image Source: X

iPhone 1 में इंटरनेट कनेक्टिविटी तो थी लेकिन यह फोन 3g को सपोर्ट नहीं करता था.

Image Source: X

भारत में Apple ने सबसे पहले iPhone 3g लॉन्च किया और इसे 2008 में पेश किया गया था. इस फोन में Apple ने ज्यादा बदलाव नहीं किए थे.

Image Source: X

iPhone 3g के 8 जीबी स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत भारत में 31000 रुपये रखी गई थी.

Image Source: X