इन वेबसाइट्स से फ्री में बन जाती है AI Video! ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

अगर आप AI की मदद से फ्री में वीडियो बनाना चाहते हैं तो कई बेहतरीन वेबसाइट्स उपलब्ध हैं.

Image Source: Pixabay

ये प्लेटफॉर्म टेक्स्ट, इमेज और वीडियो क्लिप्स को AI के जरिए एडिट और जेनरेट करने की सुविधा देते हैं.

Image Source: Pixabay

Pictory AI

Pictory AI टेक्स्ट से ऑटोमैटिक वीडियो बनाने की सुविधा देता है. यह ब्लॉग, स्क्रिप्ट या टेक्स्ट को वीडियो में कन्वर्ट करने के लिए उपयोगी है.

Image Source: Pixabay

Synthesia

Synthesia AI की मदद से AI जेनरेटेड अवतार बनाकर वीडियो तैयार करता है. यह खासतौर पर प्रेजेंटेशन और ट्यूटोरियल वीडियो के लिए बेहतरीन विकल्प है.

Image Source: Pixabay

DeepBrain AI

यह वेबसाइट AI-पावर्ड ह्यूमन अवतार और वॉयसओवर के साथ वीडियो बनाने की सुविधा देती है. आप टेक्स्ट डालकर इसे प्रोफेशनल वीडियो में बदल सकते हैं.

Image Source: Pixabay

InVideo AI

InVideo AI की मदद से आप टेक्स्ट, इमेज और क्लिप्स को ऑटोमैटिकली एक आकर्षक वीडियो में बदल सकते हैं. यह मार्केटिंग और सोशल मीडिया वीडियो के लिए बेहतरीन टूल है.

Image Source: Pixabay

Lumen5

Lumen5 एक AI-बेस्ड वीडियो मेकर है, जो टेक्स्ट को ऑटोमैटिक विजुअल स्टोरी में बदल देता है. यह ब्लॉग्स और आर्टिकल्स से वीडियो बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: Pixabay

Kapwing AI

Kapwing AI वीडियो एडिटिंग के लिए एक फ्री और इंटरेक्टिव टूल है. इसमें आप ऑटो-कैप्शनिंग, बैकग्राउंड रिमूवल और AI-जनरेटेड वीडियो बना सकते हैं.

Image Source: Pixabay

Steve AI

Steve AI की मदद से आप AI-जनरेटेड एनीमेशन और लाइव-एक्शन वीडियो बना सकते हैं. यह खासतौर पर मार्केटिंग और एजुकेशनल वीडियो के लिए उपयोगी है.

Image Source: Pixabay