बच्चों में बचपन से ही अच्छी आदतें डालनी चाहिए

ताकि आगे चलकर वह एक अच्छा इंसान बन सके

ऐसे में आपको अपने बच्चों में बचपन से ही कुछ आदतें डालनी चाहिए

छोटे छोटे काम बच्चों से करवाएं जैसे स्कूल बैग लगाना या पानी खुद लेकर पीना

हाउस हेल्पर से लेकर घर के सदस्यों तक सभी को आप कहना सिखाएं

छोटी छोटी जिम्मेदारियां बच्चों को दें

बच्चों को उनकी समस्याएं खुद सॉल्व करने की फ्रीडम दें

पैसों की वैल्यू और बचत करना सिखाएं

टाइम से सोने और उठने की आदत डालें

बाहर का खाना खाने की आदत न पड़ने दें.