Image Source: Somnath Chatterjee

पंच ईवी पूरी तरह से नए ईवी आर्किटेक्चर, एक्टि.ईवी पर बेस्ड है और यह फ्यूचर में आने वाली टाटा EVs को भी रेखांकित करेगी.

Image Source: Somnath Chatterjee

पंच ईवी पहली टाटा एसयूवी है जिसमें फ्रंट में चार्जिंग फ्लैप के साथ-साथ एक एक्स्ट्रा फ्रंक मिलता है. जिसका मतलब है कि फ्रंट में 14 लीटर का एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस है.

Image Source: Somnath Chatterjee

पंच ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन; 25kWh और 35kWh से लैस है.

Image Source: Somnath Chatterjee

दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज पर लॉन्ग रेंज वेरिएंट 421 किलोमीटर वहीं मीडियम रेंज वेरिएंट 315 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है.

Image Source: Somnath Chatterjee

पंच ईवी के फीचर्स की बात करें तो; 360 डिग्री कैमरा, एयर प्यूरीफायर, आर्केड ईवी ऐप सूट, एक पावर्ड हैंडब्रेक, ट्विन डिजिटल स्क्रीन, वेंटीलेटेड सीटें और बहुत सारी सुविधाओं से लैस है.

Image Source: Somnath Chatterjee

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग और ईएसपी मिलता है.

Image Source: Somnath Chatterjee

टाटा पंच ईवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm है जबकि इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 350 mm की है.

Thanks for Reading. UP NEXT

महंगी हुईं मारुति सुजुकी की ये 6 कारें

View next story