मेष राशि- पर्सनल लाइफ में
सावधान रहें, किसी की बुरी नज़र लग सकती है.


वृषभ राशि- आज सूर्य
भगवान को जल अर्पित करें, बेहतर महसूस करेंगे.


मिथुन राशि- मान सम्मान में वृद्धि
होगी. फॉरेन ट्रेवल्स के भी योग बन रहे हैं.


कर्क राशि- ऑफिस के लोगों से
अच्छे संबंध बनेंगे, धन लाभ होगा.


सिंह राशि- फैमिली में डिफरेंस
ऑफ़ ओपिनियन के कारण तनाव की स्थिति बन सकती है.


कन्या राशि- वर्कप्लेस में किसी
भी प्रकार का काम आपको आज फायदा ही पहुंचाएगा.


तुला राशि- अपने विस्डम का
पूरा प्रयोग करते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता है.


वृश्चिक राशि- ऑफिस में निरंतर
मेहनत से मनचाहे परिणाम मिलेंगे.


धनु राशि- परिवार वालों से सपोर्ट
मिलेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी.


मकर राशि- पर्सनल लाइफ में
लोगों को खुश करने में समय बीतेगा, धैर्य बनाए रखें.


कुंभ राशि- पार्टनर के साथ
बॉन्ड स्ट्रॉन्ग बनेगा. आज हड़बड़ी में कोई निर्णय ना लें.


मीन राशि- काम में मन नहीं
लगेगा, इनसिक्योर फील कर सकते हैं.