मेष राशि- अपने शुभचिंतकों की सलाह मानने और बुद्धि का पूर्ण उपयोग करे.



वृषभ राशि- आज शरीर में दर्द की शिकायत हो सकती है, सोने के तरीका पर ध्यान दें.



मिथुन राशि- आज तनाव की स्थिति बन सकती है, खुद पर ध्यान देने की आवश्यकता है.



कर्क राशि- आज स्वास्थ्य में सुधार आएगा, किसी नई उपलब्धि के कारण मन प्रसन्न रहेगा.



सिंह राशि- आज भावनात्मक रूप से मजबूत रहें, किसी पर आंख मूंदकर विश्वास ना करें.



कन्या राशि- आज सेहत का ध्यान रखें,ड्राइव करते समय सावधानी बरतें.



तुला राशि- आज तनाव से दूर रहें, दूसरों की मदद करने में खुद को ना भूलें.



वृश्चिक राशि- सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करें और दूसरों को अच्छी सलाह दें.



धनु राशि- आज सेहत अच्छी रहेगी, सूर्य भगवान की कृपा बरसेगी। इंट्यूशनल पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी.



मकर राशि- आज सेहत अच्छी रहेगी, सूर्य भगवान की कृपा बरसेगी. इंट्यूशनल पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी.



कुंभ राशि- आज धैर्य रखें, गुस्सा बिल्कुल ना करें, माइंड को रिलैक्स्ड रखें.



मीन राशि- आस पास के लोगों से सतर्क रहें और मैडिटेशन ज़रूर करें.