मेष राशि- परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से  किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है.



वृषभ राशि- आपकी संपत्ति में भी ईजाफा होगा



मिथुन राशि -परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे.



कर्क राशि-संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.  



सिंह राशि -आपको शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी.



कन्या राशि-आज आपके अंदर एक्सटा एनर्जी विराजमान रहेगी,



तुला राशि - आप जीवन साथी के लिए कोई उपहार लेकर आएंगे, जिसमें आप अच्छा खास खर्चा करेंगे



वृश्चिक राशि -आज आपको सोचे समझे सभी काम पूरे होंगे, जिससे आपको खुशी होगी.



धनु राशि -आप अपनी आय  पर ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है



मकर राशि- आज आपको बिजनेस में काम को लेकर कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.



कुंभ राशि -आपने शेयर मार्केट में धन का निवेश किया था, तो शायद आपको अच्छा लाभ मिल सकता है.



मीन राशि - आज आपके कुछ मित्र आपके शत्रु बन सकते हैं,