तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है



इस शो के सभी किरदार दर्शकों को हंसाने में कभी नहीं चूकते हैं



शो में अय्यर और बबीता जी की जोड़ी के जरिए लोगों को खूब हंसाया जाता है



दोनों की केमिस्ट्री की काफी पसंद भी किया जाता है



अब अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे रियल लाइफ में जल्द ही शादी करने जा रहे हैं



अभी तक तनुज महाशब्दे की होने वाली पत्नी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है



खबरें हैं कि वो लंबे समय से किसी को डेट कर रहे हैं और जल्द शादी करने वाले हैं



फिलहाल तनुज ने अपनी होने वाली पत्नी का चेहरा या उनका नाम फैंस के साथ साझा नहीं किया है



फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि वे जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाएंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे



वर्कफ्रंट पर तनुज शो तारक मेहता के साथ शुरुआत से बने हुए हैं