दुनिया का सबसे बड़ा पेड़ कैलिफोर्निया में है

ये पेड़ रेडवुड नेशनल पार्क में स्थित है

इस पेड़ की ऊंचाई 115.85 मीटर के आसपास है

यह पेड़ स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और कुतुब मीनार से भी ऊंचा है

इस पेड़ का नाम हाइपरियन है

से साल 2006 में खोजा गया था

यह पेड़ विश्व रिकॉर्ड बुक में दर्ज है

क्योंकि इसे दुनिया का सबसे लंबा पेड़ माना जाता है

यह पेड़ कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई देता है

पेड़ हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी है