बदलते मौसम में वायरल बुखार होना आम बात है

इस दौरान कई लोग नहाना भी छोड़ देते हैं

लेकिन क्या ऐसा करना सही है?

तेज बुखार आने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है

इस कारण ठंड भी लगती है

कई लोग कंबल रजाई भी ओढ़कर सोते हैं

लेकिन डॉक्टर्स का कहना है बुखार आने पर भी नहाना चाहिए

इस दौरान हल्के गर्म पानी से जरूर नहाना चाहिए

जिससे शरीर पर पड़ रहा दबाव हल्का होता है

बुखार के दौरान दवाएं लेने से पसीना आता है जिस वजह से भी नहाना जरूरी है.