संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर जानें से बचें

ज़रूरी हो तो काला चश्मा लगाकर घर से निकलें

बाहर लोगों से हाथ मिलाने या किसी भी चीज़ को छूने से बचें

समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और हाथों को हर घंटे में धोएं

आंखों की देखभाल के लिए उसे हर दो घंटे में साफ पानी से धोएं

आंखों से गंदगी निकालने के लिए आई ड्रॉप भी समय-समय पर उपयोग में लाएं

तौलिया, तकिया, कपड़े, चादर जैसे सामान को किसी से भी शेयर न करें

आंखों को मलने या खुजली होने पर छूने से बचें

अधिक खुजली हो तो ठंडे पानी की छींटें आंखों पर मारे

दिन में दो बार बर्फ से आखों पर हल्का हल्का रब करें.