सर्दियों में ऊनी कपड़ों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है

लापरवाही करने पर ऊनी कपड़ों में रुएं हो जाते हैं

जिनके कारण कपड़े काफी पुराने और बेकार लगते हैं

ऊनी कपड़ों को रुएं से बचाने के लिए फॉलों करें ये टिप्स

ब्रश का इस्तेमाल न करें

कपड़ों को हल्के हाथ से मसले

ज्यादा गर्म पानी में कपड़े न धोएं

तेज धूप में ज्यादा देर तक ऊनी कपड़ों को न छोड़ें

वाशिंग मशीन में स्वेटर न धोएं

माइल्ड डिटर्जेंट यूज करें.