तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है
तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने किरदारों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है
एक बार फिर से शो में नई एंट्री होने वाली है
इस बार शो में नविना वाडेकर एंट्री करने वाली हैं
नविना वाडेकर शो में नई बावरी बनकर आएंगी
नविना को लेकर मेकर्स ने कहा हम एक नए और मासू्म चेहरे को लेना चाहते थे
इससे पहले बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी का किरदार मोनिका भदोरिया कर रही थीं
अब बावरी के किरदार के लिए मेकर्स ने नया फेस लिया है
मेकर्स को शो के लिए फ्रेश फेस चाहिए था और उनकी तलाश नविना वाडेकर पर खत्म हुई