मालव राजदा ने जबसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने की घोषणा की है तबसे उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में है

मालव राजदा और प्रिया आहूजा की लव स्टोरी जानने के लिए फैंस काफी बेताब हैं

Image Source: Instagram

मालव राजदा और प्रिया आहूजा की लव स्टोरी तारक मेहता के सेट पर शुरू हुई

Image Source: Instagram

प्रिया के शूट का पहला दिन था जब मालव ने उन्हें देखा तो देखते ही फिदा हो गए

Image Source: Instagram

शो की शूटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और साथ में टाइम स्पेंड करने लगे

Image Source: Instagram

वैसे प्रिया को पहले ही पता चल गया था कि मालव उन्हें पसंद करने लगे हैं

प्रिया ने दीवाली के मौके पर मालव को गले लगाकर बधाई दी

उसके बाद से दोनों में खूब बातें होने लगीं

Image Source: Instagram

दो साल एक दूसरे को इस कपल ने डेट किया

Image Source: Instagram

उसके बाद प्रिया को शादी के लिए मालव ने प्रपोज कर दिया

Image Source: Instagram

2011 में प्रिया और मालव शादी के बंधन में बंध गए

Image Source: Instagram

प्रिया और मालव अक्सर सोशल मीडिया पर रोमांटिक वीडियो शेयर करते रहते हैं