सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ताली का ट्रेलर आते ही छा गया है

इस वेब सीरीज में सुष्मिता गौरी सावंत के किरदार में हैं

इंडस्ट्री में सुष्मिता ट्रांसजेंडर का रोल निभाने वाली पहली एक्ट्रेस हैं

इससे पहले ट्रांसजेंडर का किरदार मेल एक्टर ने ही निभाया है

फिल्म-मेकर अर्जुन-कार्तिक ने आजतक से बातचीत के दौरान कई खुलासे किए

फिल्म निर्माता ने बताया कि सुष्मिता ने 6 महीने में स्क्रिप्ट को फाइनल किया था

सुष्मिता को ताली की स्टोरी काफी पसंद आई थी

6 महीने के दौरान सुष्मिता ने स्क्रिप्ट को काफी अच्छे से समझ लिया था

सुष्मिता के अंदर मां की ममता होने के चलते भी सुष्मिता को यह रोल ऑफर किया गया

ताली के निर्माताओं की पहली पसंद शुरू से सुष्मिता सेन ही रहीं

एक बार फिर एक्ट्रेस दमदार कैरेक्टर के साथ लोगों के सामने आने वाली हैं