दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है



वो भले ही इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं



लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उनके फिल्मों में निभाए दमदार किरदार को याद करते हैं



काई पो चे में सुशांत ने क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी



इस फिल्म के लिए कई अवॉर्ड भी जीते थे



डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में सुशांत ने बंगाली जासूस का किरदार निभाया था



क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी एमएस धोनी के लिए सुशांत ने बहुत मेहनत की थी



सुशांत के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म में से एक है



सोनचिरैया बहुत ही कम बजट में बनी फिल्म थी



सुशांत ने इस फिल्म में एकदम अलग डाकू का किरदार निभाया था

छिछोरे सुशांत की आखिरी फिल्म थी जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी



ये सुशांत की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी