भारती सिंह ने रविवार को बेटे को जन्म दिया है

भारती अपने प्रेग्नेंसी के पूरे समय में काम करती दिखाई दी थीं

उन्होंने डिलिवरी से एक दिन पहले तक अपने शो की शूटिंग की है

भारती हुनरबाज और खतरा खतरा खतरा अपने पति हर्ष के साथ होस्ट कर रही थीं

अब भारती को इन शो के लिए सुरभि चांदना ने रिप्लेस किया है

हुनरबाज देश की शान को हर्ष लिम्बाचिया के साथ अब सुरभि चांदना होस्ट करने वाली हैं

ये जोड़ी पहली बार शो में होस्ट करती दिखाई देगी

सुरभि इन शो को होस्ट करने के लिए काफी एक्टसाइटेड हैं

हर किसी को सुरभि को नए अवतार में देखने का बेसब्री से इंतजार है

सुरभि टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं