सनी लियोनी अक्सर अपने कूल लुक के लिए सुर्ख़ियों में रहती हैं
एयरपोर्ट पर सनी का कूल और फंकी स्टाइल देखने को मिला
सनी ने येलो कलर की शर्ट के साथ डेनिम स्कर्ट कैरी की हुई है
सनी हाथों में ब्लैक हैंड बैग भी लिए हुए नजर आईं
सनी कि डेनिम स्कर्ट के बीच में चैन दी गई जो उनके स्टाइल को और गजब बना रही है
सनी का ये कूल और फंकी स्टाइल फैंस को बेहद पसंद आ रहा है
सनी के लुक्स फैंस को काफी इंस्पायर करते हैं
सनी का ये मल्टी कलर फंकी लुक एक दम स्टनिंग है
ओवरसाइज शर्ट और मिनी स्कर्ट में सनी का ये स्टाइल भी गजब का है
क्रॉप टॉप कि शौकीन है तो सनी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है