गदर 2 में नजर आ रहे गौरव चोपड़ा लाइमलाइट में बने हुए हैं

गौरव फिल्म में लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र रावत के रोल में नजर आए हैं

इससे पहले गौरव सलमान खान के शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुके हैं

गौरव चोपड़ा बिग बॉस के 10 वें सीजन में नजर आए थे

एक इंटरव्यू में गौरव ने बिग बॉस के शो को लेकर अपनी बात रखी

गौरव ने स्वामी ओम के साथ के अनुभव को शेयर किया

गौरव ने कहा कि बिग बॉस में वो काफी डरावना एक्सपीरियंस था

एक्टर ने बताया कि घर में स्वामी ओम बुरी तरह धमकाते थे

साथ ही स्वामी ओम ने घर के सदस्यों पर काला जादू भी किया

एक्टर ने बताया कि सलमान खान की फटकार के बावजूद स्वामी ओम नहीं सुधरे

गदर 2 में एक्टर के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है