करण देओल और दृशा आचार्या 18 जून को शादी के बंधन में बंधे

लाल जोड़े में दृशा काफी खूबसूरत लगीं, वहीं कऱण ऑफ व्हाइड शेरवानी में हैंडसम लगे

शादी के दौरान करण और दृशा का चाचा बॉबी के संग क्यूट मूमेंट देखने को मिला

दृशा और करण में इस दौरान शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली

शादी में दृशा और करण दोनों बेहद खुश दिखे

दृशा इस दौरान मस्ती के मूड में दिखाई दीं

18 जून की शाम को करण और दृशा के रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया

इस मौके पर दृशा बैजी गाउन पहने नजर आईं

वहीं रिसेप्शन में करण ब्लैक टैक्सिडो में काफी हैंडसम लगे

करण और दृशा ने पैपराजी के सामने जमकर रोमांटिक पोज दिए