करण देओल की शादी से उनकी मां और सनी देओल की वाइफ पूजा की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है

पूजा देओल की तस्वीरों को देखने के बाद सनी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं

दरअसल अभी तक पूजा की जितनी भी तस्वीरें सामने आई हैं उनमें उन्हें कहीं भी हंसते हुए नहीं देखा जा रहा है

पूजा के चेहरे पर तस्वीरों में एक अलग ही उदासी देखने को मिल रही है

पूजा के इस उदासी का कारण फैंस सनी देओल और डिंपल कपाड़िया को बता रहे हैं

लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि डिंपल के संग सनी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है

पूजा को सैड देख सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- पूअर लेडी, कितनी नाखुश लग रही है

यूजर का कहना है कि ये चार दीवारी में कैद हैं, कोई सोशल लाइफ नहीं है इनकी

यूजर ने ये भी लिखा कि सनी इन्हें खुलेआम धोखा दे रहे हैं और डिंपल से मिल रहे हैं

एक यूजर ने लिखा लगता है पूजा अपने बेटे की शादी से खुश नहीं हैं