सनी देओल के हथौड़े ने बॉक्स ऑफिस पर खूब शोर मचाया है

तारा सिंह के हथौड़े की गूंज सिनेमाघरों में अब भी बरकरार है

तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया है

Sacnilk के मुताबिक गदर 2, 46 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है

46 वें दिन सोमवार को गदर 2 ने 30 लाख रुपये की कमाई की है

वहीं, रविवार को सनी देओल की फिल्म ने 65 लाख रुपये कमाए थे

शनिवार को भी फिल्म ने 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया था

सातवें वीकेंड फिल्म ने 1.5 करोड़ का बिजनेस किया

गदर का सीक्वल सनी देओल के फैंस को काफी पसंद आया है

गदर 2 का टोटल कलेक्शन 523.80 करोड़ रुपये हो गया है