सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मचा दिया है

शानदार शुरुआत के साथ फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है

6 दिन रिलीज के बाद जरा फिल्म के कलेक्शन पर गौर कीजिए

फिल्म ने 40.10 करोड़ रुपयों के साथ शानदार ओपनिंग की

रिलीज के 6 दिन बाद बुधवार को 33.50 करोड़ कमाए

उस बीच 43.08, 51.70, 38.70 और 55.50 करोड़ शनिवार से मंगलवार तक कमाए

अभी तक की कमाई गदर 2 की 262.48 करोड़ रुपए है

गदर 2 शाहरुख की पठान के कलेक्शन से सिर्फ 15% पीछे है

गदर 2 से गुरुवार को 25 करोड़ का कारोबार करने की उम्मीद है

25 करोड़ के कारोबार पर गदर 290 करोड़ पार कर जाएगी