गदर 2 ने बीते एक महीने में जमकर कमाई की

सनी देओल की फिल्म का क्रेज लोगों पर छाया रहा

लेकिन, जवान की एंट्री ने सनी देओल की गदर को रोक दिया

गदर 2 ने पहले हफ्ते 284.63 करोड़ का कलेक्शन किया था

दूसरे हफ्ते फिल्म ने 134.47 करोड़ रुपये कमाए

वहीं तीसरे हफ्ते गदर 2 का कलेक्शन 63.35 करोड़ रुपये हुआ

चौथे हफ्ते फिल्म ने 27.55 करोड़ रुपये की कमाई की

24 दिनों में गदर 2 ने 500 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था

वहीं, 32 वें दिन फिल्म ने 75 लाख रुपये कमााए हैं

गदर 2 का टोटल कलेक्शन 514.60 करोड़ रुपये हो गया है