सूरज के संपर्क में आने से सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणें, त्वचा की बाहरी परत को प्रभावित करती हैं.

Image Source: Getty

केवल बाहरी परत को ही नहीं बल्कि अंदर की परतों में भी पहुंच जाती हैं.

Image Source: Getty

जिससे उम्र से पहले चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं.

Image Source: Getty

ऐसे में उम्र से पहले ही स्किन बूढ़ी नजर आने लगती  है.

Image Source: Getty

धूप में निकलें तो सनस्क्रीन लगाकर ही निकलें.

Image Source: Getty

ऐसा करने से स्किन प्रॉब्लम्स को रोका जा सकता है.

चंदन, तिल का तेल, सनफ्लावर ऑयल, नारियल का तेल सन प्रोटेक्शन का काम करते हैं.

केसर, जोजोबा ऑयल, शीया बटर,
विटामिन ई ऑयल भी सन प्रोटेक्शन का काम करते हैं.


पिसे हुए बादाम में दही या ठंडा दूध मिला कर, लगाने से सन टैन में आराम मिलता है.

Image Source: Getty

ऑयली स्किन पर टैन हटाने के लिए नींबू का रस, खीरे का रस लगा सकते हैं.