ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य: सूर्य अशुभ हैं तो इस मंत्र का जाप करे.

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:

ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ये सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला है.

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः रविवार को इस मंत्र का जाप करना शुभ मना गया है.

ॐ सूर्याय नम: ये मंत्र मान सम्मान में वृद्धि करता है.

ॐ घृणि सूर्याय नम: ये मंत्र कुंडली में सूर्य की अशुभता को दूर करता है.

ॐ भास्कराय नमः इस मंत्र के जाप से सूर्य जल्दी प्रसन्न होते हैं.

ॐ अर्काय नमः सूर्य का ये मंत्र परेशानियों को दूर करने में सहायक है.

ॐ सवित्रे नमः सूर्य का ये प्रभाव मंत्र है. इसके जाप से सुख-शांति मिलती है.