हमारे देश में अलग-अलग समय में कई ताकतवर शासक हुए हैं

 ऐसा ही एक शासक मध्यकाल में हुआ जिसका नाम बलबन था

जो कभी दिल्ली सल्तनत के शासक इल्तुतमिश का गुलाम था

इस शासक के सामने बोलने की हिम्मत दरबारियों की भी नहीं होती थी

बलबन ने दरबार में खास तौर-तरीके बनाए थे

जो पुराने ईरानी शासकों की प्रथाओं से मिलते-जुलते थे

उसने सबसे ताकतवर दिखने के लिए दरबार में नियम बनाया था

उसके दरबार में सबको सिर झुकाकर सुल्तान के पैर चूमने होते थे

इस प्रथा को सिजदा और पैबोस कहा जाता था

बलबन जितनी लंबी दाढ़ी रखता था उतना ही ऊंचा मुकुट पहनता था