आपने नोट किया होगा कि अक्सर छात्र नीले-काले पेन का प्रयोग करते हैं

वहीं, ज्यादातर टीचर लाल पेन का प्रयोग करते हैं

आपके मन भी ये सवाल जरूर आया होगा

वैसे तो इस सवाल का निश्चित उत्तर किसी के पास नहीं है

लेकिन फिर भी इस सवाल को इस तरह समझा जा सकता है

दुनियाभर के स्टूडेंट्स सफेद कागज पर लिखते हैं

नीला-काला रंग कंट्रास्ट वाले रंग होते हैं

जिसके आधार पर शब्दों के बीच के अंतर को साफ पहचाना जा सकता है

स्टूडेंट्स की गलतियों को सुधारने के लिए टीचर लाल पेन का यूज करते हैं

इससे टीचर और छात्र के बीच लेखन का फर्क जाहिर होता है