मानव जीवन में पेड़ों का बड़ा महत्व है

पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं

वहीं ये वातावरण को भी बेहतर बनाते हैं

वहीं हम जितने पेड़ लगाएंगे उतना हमारा पर्वारण साफ रहेगा

इसके साथ ही पेड़ों की लकड़ी से हर तरह के फर्नीचर को बनाया जाता है

क्या आप जानते हैं कि फर्नीचर से भी ज्यादा खपत है माचिस की तीली और पेंसिल की होती है

आइए जानते हैं आज

पोपलर और अफ्रीकन ब्लैक वुड पेड़ से माचिस की तीली बनाई जाती हैं

वहीं, देवदार के पेड़ से पेंसिल बनाई जाती है

इन पेड़ों से किसानों को मोटा पैसा मिलता है