भारत में कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं, जिनकी खूब चर्चा होती है

यहां की रोचक बातें आपको जरूर जाननी चाहिए

राजस्थान में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां दूसरे राज्य में टिकट मिलती है

ये रेलवे स्टेशन है राजस्थान के बॉर्डर पर मौजूद झालावाड़ जिले का भवानी मंडी

दिखने में यह रेलवे स्टेशन बेहद सामान्य है

लेकिन यह स्टेशन दो राज्यों में पड़ता है

भवानी मंडी रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश और राजस्थान दो राज्यों में बंटा हुआ है

स्टेशन पर जब गाड़ी खड़ी होती है तो इंजन राजस्थान में होता है

जबकि ट्रेन का पिछला हिस्सा मध्य प्रदेश के मंदसौर में होता है

टिकट लेने के लिए लाइन राजस्थान में लगती है, लेकिन मिलती एमपी की भूमि पर है.