पटौदी पैलेस बॉलीबुड एक्टर सैफ अली खान का आलीशान घर है

पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है

ऐसे में क्या आप जानते हैं पटौदी पैलेस मुंबई में नहीं बना हैं

पटौदी पैलेस गुरुग्राम से करीब 26 किमी दूर पटौदी गांव में बना हुआ है

इस पैलेस को 1935 में सैफ के दादा और पटौदी खानदान के अंतिम शासक ने बनवाया था

यह महल 10 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है

इस महल में बहुत सी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं

इस घर में 150 कमरे हैं

पटौदी पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपये है

सैफ अली खान यहां पर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए हर साल आते हैं