देश में बहुत से लोग होंगे, जिन्हें शहर और जिले में कोई अंतर समझ नहीं आता होगा

क्या आपको भी इस बात में कन्फ्यूजन रहती है

आइए आज हम आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर कर देते हैं

बता दें, शहर जिले का ही एक हिस्सा होता है

जिले में शहर और गांव दोनों क्षेत्र आते हैं

एक जिले में कई शहर जुड़ सकते हैं

शहर जिले के विकसित इलाके को कहा जाता है

शहर एक बड़ा आबादी वाला शहरी क्षेत्र होता है

यहां पर अपनी स्थानीय सरकार होती है, स्कूल और अस्पताल सहित कई सुविधाएं होती हैं

दूसरी ओर एक जिला, एक शहर के भीतर एक छोटा प्रशासनिक प्रभाग होता है.