भारत में हरियाली के लिए कई बड़े-बड़े कई जंगल हैं

भारत की गिनती हरे-भरे व एक सुंदर देश में की जाती है

ऐसे में क्या आप जानते हैं भारत का सबसे बड़ा जंगल कहां है

यह घना जंगल लगभग 10, 000 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है

ये जंगल गंगा नदी के डेल्टा पर स्थित है

ये जंगल काफी खतरनाक माना जाता है

आइए अब जान लेते हैं कौन-कौन इस जंगल में पाए जाते हैं

बता दें, इस जंगल में रॉयल बंगाल टाइगर और मगरमच्छ पाए जाते हैं

पश्चिम बंगाल का सुंदरवन भारत का एकमात्र सबसे बड़ा जंगल है

ये जंगल भारत के बांग्लादेश में पड़ता है