भारत का फेमस स्ट्रीट फूड है गोलगप्पा या पानीपुरी

इसके तीखे स्वाद की वजह से यह लोगों का फेवरेट है

भारत में गोलगप्पे हर जगह खाने को मिल जाएंगे

अलग-अलग राज्यों में यह अलग अलग नामों से जाना जाता है

बंगाल में इसे पुचका, महाराष्ट्र में पानीपुरी और ओडिशा में गुपचुप बोलते हैं

पानीपुरी को यूपी में फुल्की या पानी के बताशे कहते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे अलीगढ़ में किस नाम से जाना जाता है?

अलीगढ़ में गोलगप्पे को अनोखे नाम से जाना जाता है

अलीगढ़ में गोलगप्पे को पड़ाका के नाम से जानते हैं.