ऑस्कर 2023 में फिल्म 'RRR' के गाने ‘नाटू नाटू’ को अवॉर्ड मिला था
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 की सेरेमनी में पूरी टीम शामिल हुई थी
ऑस्कर में टीम को एंट्री फ्री में नहीं मिली थी, इसके लिए राजमौली को करोड़ों खर्च करने पड़े
हालांकि ‘नाटू नाटू’ गाने के कंपोजर, राइटर और उनकी पत्नी को फ्री टिकिट्स मिले थे
बाकि सभी की एंट्री के लिए राजामौली ने एक मोटी रकम चुकाकर सेरेमनी में हिस्सा लिया था
रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्कर में जाने के लिए एक व्यक्ति की टिकट 20.6 लाख की थी
ऑस्कर का हिस्सा बनाने के लिए राजमौली ने लगभग 1.44 करोड़ रुपये खर्च किए
राजामौली ऑस्कर को सभी के साथ देखना चाहते थे इसलिए उन्होंने टिकट्स खरीदी
कुछ लोगों ने तो इसको 'RRR' की पूरी टीम का अपमान बताया
ऑस्कर जीतने के बाद फिल्म आरआरआर की टीम ने खूब सुर्खियां बटोरी