सृति झा टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं



आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं



सृति ने धूम मचाओ धूम से करियर की शुरुआत की



इसके बाद वह कई टीवी शो नजर आईं



एक्ट्रेस ने कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा बनकर लोकप्रियता बटोरीं



रिपोर्ट्स के अनुसार, सृति झा की कुल संपत्ति 29 करोड़ रुपये के आसपास है



वह लग्जरी लाइफ के साथ लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन हैं



सृति के पास ऑडी A5, हुंडई एलीट और मर्सिडीज बेंज जीएलसी हैं



इसके अलावा एक्ट्रेस के पास आलीशान फ्लैट भी है



अपनी दमदार अदाकारी के दम सृति दर्शकों के दिल पर राज करती हैं