श्रीलंका की पॉपुलर सिंगर और रैपर Yohani Diloka De Silva को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखाई देंगी

दरअसल योहानी को बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स ने अप्रोच किया है

हालांकि योहानी ने ऑफिशियल तौर पर इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा है

लेकिन योहानी अगर शो में जाएंगी तो अपने श्रीलंकन अंदाज से लोगों को एंटरटेन जरूर करेंगी

योहानी के फैंस इन्हें सलमान खान के शो में देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं

योहानी को सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 15 में गेस्ट के तौर पर देखा गया था

उस दौरान योहानी को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिला था

यहां तक कि योहानी का गाना सुनने के बाद सलमान खान भी उनकूी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए

योहानी का सॉन्ग मनिके मागे हिते काफी पॉपुलर हुआ था

योहानी के इस सॉन्ग को लोगों ने तो खूब पसंद किया ही, लेकिन अमिताभ बच्चन भी इस सॉन्ग से उनके फैन बन गए