मुंबई में शनिवार को बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ.

बीसीसीआई के इस अवॉर्ड्स शो में सचिन तेंदुलकर, रोहित समेत कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे.

शो के दौरान हार्दिक पांड्या और स्मृति के बीच कई बातें हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रैपिड राउंड के दौरान हार्दिक ने स्मृति से ड्रेसिंग रूम में प्ले करने के लिए उनके टॉप 3 गानों की प्लेलिस्ट के बारे में पूछ लिया.

स्मृति ने शर्माते हिचकिचाते अंत में अपने दिल की बात हार्दिक से कह डाली.

उन्होंने बताया कि वो प्लेलिस्ट बनाने वाली आखिरी इंसान होंगी क्योंकि उन्हें लव सॉन्ग या सैड सॉन्ग ही पसंद आते हैं.

स्मृति ने बताया कि उन्हें मैच से पहले पंजाबी गाने के बजाय लव या सैड सॉन्ग सुनना ज्यादा पसंद है.

स्मृति अरिजीत सिंह की बहुत बड़ी फैन हैं.

उन्होंने बताया कि अरिजीत सिंह का कोई भी गाना उनका पसंदीदा गाना है.

स्मृति को बीसीसीआई अवॉर्ड्स के दौरान बेस्ट वीमेन इंटरनेशनल क्रिकेटर का दिया गया.