आज के समय में वरुण चक्रवर्ती, अल्लाह गजनफर और मुजीब उर रहमान के रूप में कई मिस्ट्री स्पिनर मौजूद हैं.

लेकिन इन सब खिलाड़ियों से पहले एक खिलाड़ी था जिसने अपने स्पिन के जादू से बड़े-बड़े बल्लेबाज को परेशान किया था.

यह खिलाड़ी श्रीलंका के लिए खेला करता था.

जिसका आज ही के दिन 11 मार्च को जन्मदिन है.

जी हां हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस की.

मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 2008 में डेब्यू किया था. वहीं 2019 में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया था.

बता दें कि मेंडिस वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 19 मैचों में किया था.

मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 19 टेस्ट, 87 वनडे और 39 टी20 मैच खेले हैं.

इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 70, वनडे में 152 और टी20 में 66 विकेट लिए हैं.