साउथ सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं

सूर्या के घर में उनके पिता से लेकर भाई-बहन तक सब सुपर टेलेंटेड हैं

वहीं, सूर्या की वाइफ ज्योतिका का भी दक्षिण फिल्मों में बहुत बड़ा नाम है

सिंघम सूर्या की वाइफ ज्योतिका लेडी सिंघम के नाम से भी जानी जाती हैं

सूर्या के पिता शिवकुमार सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर कई फिल्मों में नजर आए हैं

वहीं, साउथ सुपरस्टार की मां लक्ष्मी हाउसवाइफ हैं

सूर्या के छोटे भाई कार्थी भी साउथ इंडस्ट्री में लीड एक्टर की भूमिका में नजर आते हैं

सूर्या की बहन बृंदा एक सिंगर और वॉइस आर्टिस्ट हैं

सूर्या और ज्योतिका की फैमिली में उनके दो बच्चे भी शामिल हैं

साउथ सुपरस्टार अपनी अगली फिल्म कंगुवा में दिखाई देने वाले हैं