श्रीलीला के घर में आयी नन्ही परी, एक्ट्रेस ने किया वेलकम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-sreeleela14

साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस श्रीलीला आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं

Image Source: insta-sreeleela14

श्रीलीला ने हाल ही में पुष्पा 2 से शोहरत हासिल की है

Image Source: insta-sreeleela14

इस फिल्म के एक गाने में उन्होंने जबरदस्त डांस किया है

Image Source: insta-sreeleela14

वहीं एक्ट्रेस इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं

Image Source: insta-sreeleela14

फिल्म का नाम भले ही सामने नहीं आया है लेकिन उसका टीजर खूब पसंद किया जा रहा है

Image Source: insta-sreeleela14

अब श्रीलीला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है

Image Source: insta-sreeleela14

दरअसल एक्ट्रेस एक फोटो में बच्ची को किस करती हुई दिख रही हैं

Image Source: insta-sreeleela14

उन्होंने फोटो कैप्शन में घर में न्यू मेंबर, दिलों पर कब्जा लिखा है

Image Source: insta-sreeleela14

इसके अलावा व्हाइट हार्ट इमोजी और मजाकिया अंदाज में लिखा 'और भी ज्यादा प्यार भरी घुटन के लिए'

Image Source: insta-sreeleela14