कुत्ते से कर दिया गया था रिप्लेस, एक्ट्रेस का छलका दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sobhitad

हम बात कर रहे है एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की

Image Source: toni.op55

दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: sobhitad

शोभिता इस वीडियो में अपने सीरीज मेड इन हेवन के को-एक्टर जिम सर्म के साथ बैठी दीखाई दी

Image Source: sobhitad

वहीं वो शो की होस्ट नेहा धूपिया के साथ एक किस्सा शेयर करते नजर आ रही है

Image Source: sobhitad

शोभिता ने बााया एक बार उनके पास रात में कास्टिंग कॉल आया था

Image Source: sobhitad

उन्होंने कहा मुझे रात के 11:30 बजे ऑडिशन के लिए बुलाया गया, मुझे डर लग रहा था

Image Source: sobhitad

लेकिन मैं ऑडिशन देने गई और मुझे बताया गया, आपको कास्ट कर लिया गया है

Image Source: sobhitad

शूटिंग के लिए मैं गोवा गई, मैं थाईलैंड या ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रही थी फिर भी मैं बहुत एक्साइटेड थी

Image Source: sobhitad

उन्होंने आगे बताया शूटिंग का पहला दिन अच्छा था, लेकिन कैमरे में प्रॉब्लम आ गई

Image Source: sobhitad

उन लोगों ने अगले दिन शूट को फिर से शेड्यूल किया, सब अच्छे से हो गया

Image Source: sobhitad

लेकिन बाद में जब क्लाइंट को फोटोज दिखाई गई तो उन्हें पसंद नहीं आई

Image Source: sobhitad

उन्होंने कहा-मैं बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट लग रही हूं और ये चीज उनके ब्रांड की इमेज के लिए अच्छा नहीं है

Image Source: sobhitad

शोभिता ने अपने किस्से को खत्म करते हुए कहा, फिर उन्होंने मेरी जगह एक कुत्ते को रख लिया और मैं हैरान रह गई

Image Source: sobhitad

लेकिन उन लोगों ने मुझे पूरे पैसे दिए इसलिए कोई बात नहीं

Image Source: sobhitad