साउथ की इस सुपरस्टार की दर्द भरी रही जिंदगी, याददाशत गई पति ने भी छोड़ा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @bhanupriya_fanpage

हम बात कर रहे हैं साउथ की फेमस एक्ट्रेस भानुप्रिया की जिनका असली नाम मंगा भानु है

Image Source: @bhanupriya_fanpage

मुख्य तौर पर इन्होंने तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया लेकिन आगे चलकर मलयालम और हिंदी फिल्म में भी नजर आईं

Image Source: @bhanupriya_fanpage

उनकी दमदार एक्टिंग की वजह से उन्हें कई अवॉर्डों से नवाजा गया

Image Source: @bhanupriya_fanpage

उन्हें तीन बार नंदी अवार्ड दो बार तमिल स्टेट फिल्म अवार्ड दो फिल्मफेयर अवॉर्ड और भी कई पुरस्कार मिले

Image Source: @bhanupriya_fanpage

साल 1998 में भानुप्रिया ने आदर्श कौशल संग शादी कर ली जो एक डिजिटल इंजीनियर थे

Image Source: @bhanupriya_fanpage

कहां जाता है कि साल 2005 से ही ऐक्ट्रेस अपने पति से अलग रह रही थी और साल 2018 में उनके पति की डेथ हो गई

Image Source: @bhanupriya_fanpage

भानुप्रिया ने जर्नलिस्ट यज्ञ मूर्ति बुद्धि को दिए इंटरव्यू में बताया कि पति की मौत के बाद उन्हें भूलने की बीमारी हो गई थी

Image Source: @bhanupriya_fanpage

पति की मौत के बाद एक्ट्रेस ने बहुत परेशानियों का सामना किया उन्हें याद नहीं रहता था कि क्या करना है

Image Source: @bhanupriya_fanpage

बता दें कि साल 2019 में एक्ट्रेस पर नौकरानी की मां ने नाबालिग बेटी का शोषण करने का आरोप लगाया था

Image Source: @bhanupriya_fanpage