चैतन्य-शोभिता की शादी से खुश नहीं था दुल्हन का परिवार?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/@dr.samantad, @kingnagarjun

4 दिसंबर को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने हैदराबाद में शादी कर ली है

Image Source: Instagram/@kingnagarjun

सुपरस्टार नागार्जुन ने बेटे और बहू की शादी की पहली तस्वीर शेयर की थी

Image Source: Instagram/@kingnagarjun

इसके साथ ही साउथ सेलेब्स इस नए शादी शुदा जोड़े को बधाइयां देने लगे

Image Source: Instagram/@kingnagarjun

वहीं अब खबर आ रही है कि इस शादी से शोभिता के पिता खुश नहीं थे

Image Source: Instagram/@kingnagarjun

इसके बारे में शोभिता धुलिपाला की बहन डॉ सामंता धुलिपाला ने बताया है

Image Source: Instagram/@dr.samantad

सामंता ने शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें पैरेंट्स भी दिख रहे हैं

Image Source: Instagram/@dr.samantad

रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंता ने कहा था कि उनके पिता नाराज थे

Image Source: Instagram/@dr.samantad

अगर आप तस्वीरों में देखेंगे तो सभी खुश दिख रहे लेकिन पिता चिढ़े हुए दिख रहे

Image Source: Instagram/@dr.samantad

हालांकि सामंता ने फिर बताया कि पापा को शोभिता ने मना लिया

Image Source: Instagram/@dr.samantad

अब पूरी फैमिली इस शादी में शामिल हुई और हम सब इससे खुश हैं

Image Source: Instagram/@dr.samantad