कई ब्लॉकबस्टर देने वाले गेम चेंजर के डायरेक्टर अचानक डिजास्टर फिल्में क्यों बनाने लगे?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/shanmughamshankar

राम चरण और कियारा की फिल्म गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होने की कगार पर है

Image Source: Instagram/alwaysramcharan

डायरेक्टर एस शंकर की यह दूसरी फिल्म है जो सुपरस्टार्स को कास्ट करने के बाद भी बड़े पर्दे पर पिट गई

Image Source: Instagram/shanmughamshankar

गेम चेंजर के पहले कमल हसन स्टारर फिल्म इंडियन 2 भी सिनेमा घरों में नहीं चल पाई

Image Source: Instagram/shanmughamshankar

एक समय में एस शंकर नें इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं

Image Source: Instagram/shanmughamshankar

लेकिन अब एस शंकर ऑडियंस की पसंद को पहचान नहीं पा रहे हैं

Image Source: Instagram/shanmughamshankar

जिसके कारण उनकी फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ नहीं बना पा रही हैं

Image Source: Instagram/shanmughamshankar/alwaysramcharan

हाल ही में डायरेक्टर नें बिहाइंडवुड्स टीवी के साथ इंटरव्यू में बताया था कि वो खुद गेम चेंजर से खुश नहीं हैं

Image Source: Instagram/shanmughamshankar

इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो गेम चेंजर के आउटपुट से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं

Image Source: Instagram/shanmughamshankar

एस शंकर ने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म का ड्यूरेशन कुल 5 घंटे का था जिसे काट कर 3 घंटे किया गया

Image Source: Instagram/shanmughamshankar