राम चरण साउथ फिल्मों के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं

साल 2012 में राम चरण की शादी उपासना कामिनेनी से हुई थी

फैंस भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं

20 जून 2023 को राम चरण और उपासना कामिनेनी अपने पहले बच्चे के माता पिता बने थे

उनकी एक बेटी है क्लिन कारा कोनिडेला

उपासना ने एक पब्लिक इंवेट में दूसरी बार मां बनने की इच्छा जाहिर की है

उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें पहले बच्चे को देरी से जन्म देने का कोई पछतावा नहीं है

उपासना कहती हैं कि ये उनकी चॉइस थी

उपासना ने कहा महिलाएं अपनी पसंद के हिसाब से जिंदगी जी सकती हैं

आपको बता दें कि उपासना एक सक्सेसफुल एंटरप्रन्योर और बिजनेसवुमन हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

अदाकारा एक विवाद अनेक, कभी सामने आई इंटीमेट फोटो तो कभी लीक हुई MMS

View next story