जब रजनीकांत बस कंडक्टर थे तब लड़कियों को ऐसे करते थे इंप्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

2018 में नादिगर संगम द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रजनीकांत ने खुलकर बात की

Image Source: @nithish_voice

रजनीकांत बोले वैसे तो में स्टाइलिश व्यक्ति हैं

Image Source: imdb

लेकिन फैशन के प्रति रुचि बस कंडक्टर के रूप में काम करने के दौरान विकसित हुई

Image Source: imdb

उन्होंने बताया कि और कंडक्टर को टिकट बांटने में 30 मिनट लगते थे

Image Source: imdb

रजनीकांत इसे सिर्फ 10 मिनट में कर लेते थे

Image Source: imdb

उन्होंने बताया कि उन दिनों कर्नाटक की बसों में महिलाएं आगे और पुरुष पीछे बैठते थे

Image Source: imdb

आमतौर पर कंडक्टर काम खत्म करके पीछे बैठ जाता है लेकिन वो सबसे आगे खड़े होते थे

Image Source: imdb

इसका मतलब है रजनीकांत लड़कियों को देखने के लिए आगे जाते थे

Image Source: imdb

आगे बोले कि मेरे बहुत सारे बाल हुआ करते थे और जब हवा उनमें से गुजरती थी तो बिखर जाते थे

Image Source: imdb

इसके बाद फिर मेैं अपने बालों को अपनी जगह कर लेता था और इस हवा ने एक आइकॉनिक मूव को जन्म दिया

Image Source: imdb