करोड़पति बिजनेसमैन की बेटी संग शादी करने वाले हैं प्रभास?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @prabhaswwfans

साउथ सुपरस्टार प्रभास 45 साल के हो चुके हैं, लेकिन अब तक कंवारे हैं

Image Source: @prabhaswwfans

अभिनेता लंबे समय से अपनी फिल्मों में बिजी हैं, लेकिन इसी बीच उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा है

Image Source: @prabhaswwfans

ऐसे में फैंस एक्टर को शादी करते हुए देखना चाहते हैं

Image Source: @prabhaswwfans

मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक्टर के परिवार ने उनका रिश्ता पक्का कर दिया है

Image Source: @prabhaswwfans

न्यूज 18 तेलुगू की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि प्रभास का परिवार उनकी जल्द से जल्द शादी करवाना चाहता है

Image Source: @prabhaswwfans

वह सीरियस होकर उनके लिए लड़की की तलाश कर रहा था और अब उन्हें लड़की भी मिल गई है

Image Source: @prabhaswwfans

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रभास के लिए उनके मां-पापा ने हैदराबाद के एक बिजनेसमैन की बेटी के साथ रिश्ता पक्का किया है

Image Source: @prabhaswwfans

अब एक्टर के परिवार के लोग शादी की तैयारियों में भी जुट गए हैं

Image Source: @prabhaswwfans

लांकि, प्रभास के लिए जिस लड़की को पसंद किया गया है, उस लड़की से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है

Image Source: @prabhaswwfans