इस एक्टर ने रजनीकांत की जेलर 2 के लिए चार्ज किए 50 करोड़, रोल सिर्फ 20 मिनट का

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: balayyababu_official

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Image Source: balayyababu_official

रजनीकांत की इस फिल्म की शूटिंग चल रही है

Image Source: rajinikanth

आपको बता दें इस फिल्म में एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण अहम रोल प्ले कर रहे हैं

Image Source: balayyababu_official

उन्होंने 20 दिन के शेड्यूल के लिए काफी मोटी रकम ली है

Image Source: balayyababu_official

इंडियाग्लिट्ज की रिपोर्ट मुताबिक जेलर 2 के लिए ₹50 करोड़ रुपए लिए है

Image Source: balayyababu_official

उन्होंने जब इस अमाउंट के लिए प्रोड्यूसर से मांग की थी तो उन्होंने तुरत हां कर दिया था

Image Source: IMDB

सीक्वल में शिव राजकुमार के कैमियो के लिए वापसी करने की भी उम्मीद है

Image Source: nimmashivarajkumar

बता दें कि 2023 की फिल्म जेलर एक बड़ी हिट थी

Image Source: IMDB

आपको बता दें जेलर 2 अक्टूबर में इसी साल रिलीज होने वाली है

Image Source: IMDB