लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेंगी कीर्ति सुरेश, वेडिंग डेट आई सामने!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

कल्की 2898 एड में रोबोट बुज्जी की आवाज निकालने वाली एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की जल्दी ही शादी होने वाली हैं

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कीर्ति सुरेश और एंटनी थैटिल के साथ शादी करने वाली हैं

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2000 में पायलट फिल्म से की थी

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

अपने करियर में एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

ये दोनों कॉलेज के दिनों से एक साथ हैं और इनके रिलेशनशिप को पूरे 15 साल हो चुके हैं

Image Source: celebritycouple.love/Instagram

कपल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर एक लो - प्रोफाइल मेंटेन कर रखा हैं और कभी लाइमलाइट में नहीं आए

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

एंटनी थैटिल दुबई के एक मशहूर बिजनेसमैन हैं

Image Source: AntonThattil/Instagram

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 11 और 12 दिसंबर को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

उनकी शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होगें

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram